व्यंग्यकार योगेन्द्र मणि कौशिक के प्रथम हिंदी व्यंग्य संग्रह “भाग जमूरे भाग” का लोकार्पण आज अमेरिका में हिंदी साहित्य मंच बेलिव्यू(सिएटल )द्वारा किया ।भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्व ब्रांच प्रबंधक रमेश गुप्ता में पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा कि अमेरिका में हिंदी की पुस्तक का लोकार्पण करते हुए वास्तव में हमें हिंदी भाषी होने पर गर्व का अनुभव हो रहा है ।एमेज़ोन के प्रिंसिपल सॉफ्टवेर इंजीनियर मनमीत सिंह ने कहा कि पुस्तक में छोटे छोटे विषयों को जिस हास्य व्यंग्य की सहज भाषा में लेखक में प्रस्तुत किया गया है बहुत कम देखने को मिलता है ।
विशिष्ठ अतिथि प्रभात गुप्ता में कहा कि जिस तरह से लेखक ने आसपास की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े पहलुओं को हास्य और व्यंग्य की शैली में इस में प्रस्तुत किया है वह अपने आप में एक अलग लेखन शैली को दर्शाता है ।
इससे पूर्व प्रभा कौशिक ने पुस्तक और लेखक का परिचय दिया ।”भाग जमूरे भाग” के व्यंग्यकार डॉ योगेन्द्र मणि कौशिक ने पुस्तक के विषय में बताते हुए कहा कि यह व्यंग्य संग्रह आप आदमी के जीवन से जुड़े हुए खट्टे मीठे कुछ पहलुओं संग्रह है ।यह हमारे जीवन की भाग दौड़ को व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत करने का प्रयास मात्र है ।
शिवानी द्विवेदी ने पुस्तक के एक व्यंग्य “रिटायरमेंट” का पठन किया ।सभी श्रोताओं ने ठहाकों के साथ इस व्यंग्य को खूब सराहा ।संचालन हिंदी साहित्य मंच के संयोजक गगन मणि के किया ।उन्होंने बताया कि यह पुस्तक एमेज़ोन पर भी उपलब्ध है ।इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि बजाज ऑटो पुणे के पूर्व वरिष्ठ इंजीनियर महेश जोशी के अतिरिक्त हिंदी साहित्य मंच के कुशाग्र जयसवाल, नागेंद्र नंदिता, अनुराग, सिद्धार्थ , एलिस,स्वाति एवं स्यांतनी के अतिरिक्त शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।