अमेरिका के डलास शहर से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। डलास स्थित बायोटेक फर्म कोलोसैल बायोसाइंसेज ने विलुप्त हुए जानवरों को लेकर एक जरूरी एलान किया है।कोलोसैल बायोसाइंसेज ने विलुप्त हो चुके जानवरों को फिर वापस लाने के अपने मिशन में सफलता हासिल की है।
डायर वुल्फ पॉपुलर सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में देखे गए थे, लेकिन पृथ्वी से इस प्रजाति को विलुफ्त हुए 12 हजार सालों से ज्यादा समय हो चुका है। कोलॉसल ने 2022 में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं जब उसने विलुप्त हो चुके वूली मैमथ (woolly mammoth) को वापस लाने का लक्ष्य घोषित किया था। हालांकि तब तक कंपनी सिर्फ वूली चूहे (woolly mouse) को ही वापस लाने में सफल हो पाई थी।
कोलॉसल ने अपनी जीन एडिटिंग तकनीक को न सिर्फ प्राचीन जीवों को वापस लाने का जरिया बताया, बल्कि इसके जरिए स्वास्थ्य और जैव विविधता के क्षेत्र में लाभकारी उपयोगों को विकसित करने की संभावनाएं भी जताई हैं।
कोलॉसल ने अपनी नई उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा, “इस तकनीक से डायर वुल्फ के तीन बच्चों का जन्म हुआ है, जिनमें दो नर, रेमस और रोमुलस हैं और खलीसी नाम की एक मादा वुल्फ है, जिनका वजन 80 पाउंड है।” खलीसी नाम लोकप्रिय सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की एक किरदार पर रखा गया है।