कोटा, 03 अगस्त । पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी कोटा एवं मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल आरोग्य नगर कोटा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार प्रातः 8.30 से 12 बजे आचार्य विद्यासागर सभागार में एक मल्टी स्पेशिलिटी कैंप का आयोजन किया गया जिसमे जनरल मेडिसिन डेन्टल और आयुर्वेदिक विभाग की सेवा उपलब्ध की गई। आयुर्वेदिक में पंचकर्म व अग्निकर्म चिकित्सा के साथ निशुल्क औषधीयां भी वितरित की गई कैंप में सभी बीमारियां जैसे मधुमेह उक्तरक्तचाप थायराईड प्रोस्टेट PCOD स्त्रीरोग एलर्जी चर्म रोग आदि के रोगी लाभान्वित हुए | जोड़ों के दर्द जैसे संधिवात कमर दर्द स्लिपडिस्क साइटिका आदि के रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा दी गई | पैर में तलवों में होने वाली चर्मकील को अग्निकर्म से ठीक किया पाइल्स फिशर व फिस्टला के रोगीय को भी परामर्श, व ओषधि दी गई।
पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ कैम्प के चिकित्सा संयोजक धर्मचन्द जैन धनोप्या ,मनीष मोहिवाल व अर्चना जैन सर्राफ राकेश जैन, ने न डा० पत्तासिंह सोलंकी. डॉ. आर.डी. उपाध्याय, डा० मुक्ति शर्मा, डॉ. नेहा मारु. डॉ अरुण टंडन, डॉ आस्था भाटीया व डॉ रश्मि का आभार व्यक्त किया। निःशुल्क कैंप में 211 रोगी लाभान्वित हुए