कोटा/ अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी ने बताया कि शहर के एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा सेवा शिविर का मंगलवार सुबह 9 से 12 बजे तक न्यायालय परिसर के अभिभाषक भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सत्र एवं सेशन न्यायाधीश सत्यनारायण व्यास द्वारा ने किया। विशिष्ट अतिथि डॉ मोहनलाल वर्मा अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा संभाग एवं डॉ विजय सरदाना मौजूद रहे। ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा सुबिन ने बताया कि शिविर में विभिन्न आयुर्वेदाचार्यों द्वारा रोग जांच चिकित्सा परामर्श के साथ निशुल्क औषधि का वितरण भी किया। शिविर का उद्देश्य जनमानस में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सहजता से उपलब्ध कराना है। शिविर में न्यायिक कर्मचारी गण और अधिवक्ताओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
सेवा में समर्पित आयोजन :
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपा सुबिन (अध्यक्ष, एंबिएंस केरला आयुर्वेदिक ट्रस्ट) एवं मनोज पुरी (अध्यक्ष अभिभावक परिषद) ने की। दोनों संस्थाओं की सक्रिय भूमिका और समर्पण से यह शिविर पूर्णतः सफल रहा। शिविर में प्रमुख सेवाएं प्रदान की गईं जिनमें निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श एवं नाड़ी परीक्षण, पंचकर्म व योग-आधारित जीवनशैली पर मार्गदर्शन, रोग विशेष के लिए जड़ी-बूटी एवं तेल और आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित दिव्य जल भी पिलाया गया।
– न्यायिक कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की भागीदारी :
शिविर में बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चिकित्सा सेवाएं न्यायिक तंत्र से जुड़े व्यक्तियों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। कोटा शहर एवं न्यायिक क्षेत्र के सैकड़ों नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया। शिविर की सेवाएं विशेषकर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और अधिवक्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध हुईं। अतिथियों द्वारा चिकित्सा टीम व आयोजकों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित भी किया। शिविर की विशेष झलकियों में दीप प्रज्वलन, नाड़ी परीक्षण, औषधि वितरण और अतिथियों के प्रेरणादायक उद्बोधन ने सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, चिकित्सा विशेषज्ञों, स्वयंसेवकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में ऐसे शिविर निरंतर आयोजित करने की घोषणा की।
– ये रहे डॉक्टर, थेरेपिस्ट :
जोशुआ, अखिलेश, विनोद, प्रिंस, सूरज, गोपिका, प्रमिता, अन्नीकृष्णन सहित डॉ राहुल रघुनाथ, डॉ विकास मेघवाल, डॉ दीपेश राठौर, डॉ प्रीती माहेश्वरी, डॉ वर्षा शर्मा, डॉ सौरभ शर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दी रोग जांच परामर्श किया। शिविर में पंचकर्म थेरेपी स्पेशलिस्ट द्वारा विशेष सेवाएं दी गई। कार्यक्रम में मंच संचालन नीता डांगी ने किया।