कोटा/मित्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था फ्रेंड्स फॉर एवर ग्रुप , टीम जीवनदाता , लायन क्लब कोटा टेक्नो के संयुक्त तत्वावधान में अपना ब्लड सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य न सिर्फ मित्रता का जश्न मनाना था, बल्कि सेवा, संस्कार और समर्पण जैसे मूल्यों को भी जनमानस तक पहुंचाना था , जिन्हें संस्थाएं अपने सच्चे मित्र के रूप में मानती है।
लायंस क्लब कोटा टेक्नो के निदेशक व टीम जीवनदाता संरक्षक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि शिविर का आयोजन अतुल विजय एवं हेमा विजय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो ज़रूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहायक होगा। शिविर कां शुभारंभ फ्रेंड्स फॉर एवर ग्रुप के संरक्षक बृहमोहन विजय – मोहिनी विजय ने दीप प्रज्वलन करके किया । शिविर की विशेष बात यह रही कि पिता-पुत्र, पति-पत्नी , दोस्त जैसे पारिवारिक रिश्तों ने एक साथ रक्तदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। अशोक विजय, उनके पुत्र नमन और यथार्थ ने एक साथ रक्तदान किया, वहीं रेखा विजय, प्रीति बंसल, और अशोक विजय ने पहली बार रक्तदान कर सेवा में सहभागिता निभाई।पुनीत विजय, उपवन शर्मा, मयंक शर्मा , नरेश विजय , अक्षय मित्तल , बसंत रिझवानी, भूपेंद्र सिंह , शैलेंद्र सिंह ने भी रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।आर्य विजय व आराध्य विजय ने शिविर में सहयोग कर सक्रियता निभाई ।
-150 से अधिक लोगो कराया स्वाथ्य जांच
इस अवसर पर 25 लोगों की बीपी जांच, 32 की शुगर जांच, 28 की हीमोग्लोबिन जांच, 27 की ब्लड ग्रुप जांच, और 40 लोगों का वजन मापन किया गया।
– इनका रहा सहयोग
शिविर में सहयोग करने वालों में अरुण विजय, तंवर सिंह, संदीप एवं प्रीति बंसल, मुकेश खंडेलवाल, भारत सिंह, अंकुश जैन, दिलीप जैन, उमेश श्रृंगी, नीरज कौशल, रक्षित, शैलेन्द्र, निरंजन विजय, भूपेंद्र और अन्य सेवाभावी लोग शामिल रहे।
टीम जीवनदाता ने मित्रता दिवस को मानवता और सेवा के साथ जोड़कर इस दिन को नई दिशा दी, और यह संदेश दिया कि “सच्चा मित्र वही जो जरूरत पड़ने पर रक्तदान करे”।