Saturday, September 13, 2025
Screenshot_2025-06-19-17-01-45-94_c0d35d5c8ea536686f7fb1c9f2f8f274
Screenshot_2025-06-19-17-01-45-94_c0d35d5c8ea536686f7fb1c9f2f8f274
previous arrow
next arrow

Top 5 This Week

Related Posts

विशाल आठ दिवसीय संपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर ,नर सेवा नारायण सेवा उपचार से बचाव श्रेष्ठ है – अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ

कोटा, अगस्त । पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी कोटा में परम पूज्य आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य गुरूदेव निर्यापक तीर्थचक्रवती मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं प्रेरणा से पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी एवं मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क विशाल चिकित्सा एवं जाँच शिविर, आचार्य विद्यासागर सभागार, दादाबाड़ी, कोटा दिनांक – 3 अगस्त 2025 रविवार । समय – प्रातः 8.30 से 12 बजे एक दिवसीय शिविर एवं संत सुधा सागर पैथोलॉजी लैब द्वारा विशाल 6 दिवसीय (दिनाँकः – 03 से 08 अगस्त 2025 तक समयः सुबह 07:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक) संपूर्ण स्वास्थ्य जांच शिविर मात्र एक ब्लड सैम्पल से सम्पूर्ण शरीर की एलर्जी व अन्य जांच एक विशेष पैकेज अतिरिक्त छूट पर संपन्न होगा ।

अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने बताया कि नसियां जी में आज मारुति चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के डॉ. आर.डी. उपाध्याय MBBS, DNB वरिष्ठ जनरल फिजिशियन

डॉ. नेहा मारु BAMS, आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्य मुक्ति शर्मा | BAMS, PGDWM डॉ. अरुण टन्डन BDS, MDS (Oral & Maxillofacial Surgeon) फिजिशियन, दांतो का इलाज, आयुर्वेदिक उपचार, करेंगे ।

डॉ. आर.डी. उपाध्याय MBBS, DNB वरिष्ठ जनरल फिजिशियन ने बताया कि लीवर, फेफड़ों के अस्थमा, दमा, एलर्जी, श्वास रोग डायबिटीज (मधुमेह, गुर्दे से सम्बन्धित, सर्दी, जुकाम, बुखार, मलेरिया, फेफड़े की टी. बी. एवं शरीर के किसी भी अंग की टी. बी. का उपचार । टी. बी. की गांठ का निदान, निमोनिया एवं फेफड़ों में जाले पड़ने का निदान । पीलिया (Jaundice) Typhoid रोग का ईलाज कोविड से रिकवर हुए मरीज अपनी समस्या एवं समस्त जनरल बीमारियों का ईलाज उपचार करेंगे ।

चिकित्सा संयोजक धर्मचन्द जैन धनोप्या ने बताया कि आयुर्वेदिक उपचार विबंध (कब्ज), अम्लपित्त लीवर के रोग चर्म रोग – सोरासिस, एक्जिमा, दाद, खुजली, जोड़ो के रोग – संधिवात, आमवात, स्लिपडिस्क सायटिका, सवाईकल व लम्बर स्पॉन्डिलाइटिस

नाड़ी तन्त्र के रोग श्वास रोग – दमा, खांसी, एलर्जी, स्त्री रोग – माहवारी की समस्याऐ, सफेद पानी बंध्यत्व PCOD आदि किडनी के रोग, क्रिएटिनिन बढ़ना, पथरी, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रल मानसिक रोग, अनिद्रा, तनाव, अवसाद, एलर्जी, सभी प्रकार की एलर्जी, हार्मोन संबंधी रोग, थायराईड, मधुमेह, स्वप्रतिरक्षित रोग, ऑटो इम्यून डिसार्डर बीमारियों का ईलाज अनुभवी वैद्यो द्वारा किया जाएगा ।

कोषाध्यक्ष मनीष मोहिवाल ने बताया कि मशीन द्वारा दांतो की सफाई बत्तीसी लगाना, अक्ल दाढ़ निकालना । आड़े तिरछे, बाहर निकले दांतो का इलाज पायरिया का सम्पर्ण इलाज मसुड़ो में खून, मवाद, बदबू आनादांतो की ब्लीचिंग (दांत सफेद करना) टेड़े मेड़े दांतो को सीधा करना डेंटल इम्प्लांट द्वारा फिक्स बत्तीसी डिजिटल डेंटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

निदेशक हुकम जैन ‘काका’ ने बताया कि मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी नर सेवा नारायण सेवा का कार्य विगत 7 वर्षों से कर रही है ।

प्रशासनिक मंत्री अर्चना जैन सर्राफ ने बताया कि बच्चों को प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र,में स्वर्ण प्राशन पिलाया जायेगा । शिविर में निःशुल्क जांचे शुगर, बी.एम.आई., बी.पी., यूरिक एसिड/ पुराने पर्चे, एक्सरे, सीटी स्केन व दवाईयाँ साथ लावें । असुविधा से बचने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाये । संपर्क- 8078634679, 9413166664

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles