कोटा/अग्रसेन जयंती साप्ताहिक कार्यक्रम एवं समाज के प्रेरणा स्रोत स्व. श्री हरीश अग्रवाल (चांदी वाले) की पुण्यतिथि के अवसर पर एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे गीता भवन में सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के जरूरतमंद गरीबों को गरिमा पूर्वक भोजन कराकर सम्मानित किया गया।
संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आयोजन चांदी वाला परिवार के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर कुल 200 से अधिक गरीबों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमाननीय सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें संजय गोयल, गजानंद सिंगल, आशीष गोयल, डॉ. राहुल मित्तल, मुकेश गुप्ता, संजय गुप्ता, वरुण अग्रवाल, रजनीश गर्ग, राजकुमारी जैन, रूपा अग्रवाल, भावना अग्रवाल, संगीता गर्ग, ललिता अग्रवाल, किरण अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, अनीता गुप्ता सहित संस्था के कई अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के माध्यम से समाज सेवा और आपसी सद्भाव की भावना का संदेश व्यापक स्तर पर फैलाने का प्रयास किया गया।