“मुकेश कुमार के गीतों का संगम – मुकेश नाइट 2025”
कोटा। संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संध्या – “मुकेश नाइट” 13 सितंबर शनिवार, एलबीएस कैम्पस, महावीर नगर विस्तार योजना, कोटा में आयोजित की जा रही है। यह भव्य कार्यक्रम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ आर्ट एंड कल्चर, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में सुर सम्राट स्व. मुकेश चंद्र माथुर की पुण्य स्मृति में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।
🔸 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
डॉ. विजय सरदाना (न्यूरोलॉजिस्ट एवं पूर्व प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा),
डॉ. गोविंद महेश्वरी (एलन कैरियर इंस्टिट्यूट),
डॉ. संगीता सक्सेना (प्राचार्या मेडिकल कॉलेज कोटा),
डॉ. संजीव सक्सेना (सी.एम.एच.ओ बारां)
शामिल रहेंगे।
🎶 इस संगीतमय संध्या में कायस्थ समाज के प्रतिभाशाली कलाकार अमर पार्श्वगायक स्व. मुकेश के गीतों की मधुर प्रस्तुति देंगे। साथ ही संगीत क्षेत्र में योगदान के लिए संगीतकार अजय जैन और अविका सक्सेना को “संगीतमय अचीवमेंट मुकेश नाइट अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।
✨ इस आयोजन का उद्देश्य समाज को एकजुट करते हुए सुर सम्राट मुकेश को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
कोटा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ आर्ट एंड कल्चर, कोटा के संयुक्त तत्वावधान में सुर सम्राट स्व. मुकेश चंद्र माथुर की पुण्य स्मृति में मुकेश कुमार के गीतों का संगम 13 सितंबर को
