कोटा में भव्य श्री महाराजा अजमीढ़ जयन्ती महोत्सव 2025 का आयोजन, स्थानीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन, युवाओं एवं महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कोटा। मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार पंचायत, कोटा के तत्वावधान में भव्य महाराजा अजमीढ़ जयन्ती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 4 और 5, 6 अक्टूबर को महाराजा अजमीढ़ सभा भवन, डी-1, श्रीनाथपुरम, कोटा में आयोजित होगा। महोत्सव में समाज के विभिन्न वर्गों के लिए समर्पित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के सभी बंधु-बंधवियों से व्यापक सहभागिता की अपील की गई है।
कार्यक्रम का आयोजन विवरण:
04 अक्टूबर ,शनिवार
स्थल: महाराजा अजमीढ़ सभा भवन, डी-1, श्रीनाथपुरम, कोटा
समय: प्रातः 12 बजे से सायं 5 बजे तक
🔶 मुख्य आकर्षण:
👉 स्थानीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन
✔️ समाज बन्धु अपने क्षेत्र प्रभारी या नियुक्त बन्धुओं से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
✔️ कोटा शहर से बाहर के निवासी भी युवक-युवती का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
✔️ प्रतिभागियों और उनके परिवार के लिए भोजन प्रसादी सायं 5 बजे से उपलब्ध रहेगी।
📱 संपर्क संख्याएं:
1. जे.पी. सोनी (छबड़ा) – 9829136811
2. हेमन्त सोनी(चेचट वाले )– 772808162
3. प्रेम शंकर सोनी (डी-1 श्रीनाथपुरम) -9785056436
🗓 05 अक्टूबर 2025, रविवार
स्थल: महाराजा अजमीढ़ सभा भवन, डी-1, श्रीनाथपुरम, कोटा
🔶 प्रतियोगिताएं:
1. रंगोली प्रतियोगिता (कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग) – दोपहर 12 बजे
2. मेहंदी प्रतियोगिता (कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग) – दोपहर 1 बजे
3. सरप्राइज प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग) – दोपहर 2 बजे
4. सरप्राइज गेम (महिला वर्ग) – दोपहर 3 बजे
5. फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग 1 से 5 वर्ष) – दोपहर 4 बजे
🕕 सांय 6 बजे से 9 बजे तक:
✅ एकल नृत्य प्रतियोगिता
बालिका वर्ग (1 से 14 वर्ष)
महिला वर्ग
🧑🤝🧑 संयोजक मंडल:
नीलम सोनी,सुनीता सोनी,वन्दना सोनी,अनिता सोनी
👉5 अक्टूबर, शनिवार
✨ विशेष आकर्षण: जादू शो
📍 स्थान: महाराजा अजमीढ़ सभा भवन, डी-1, श्रीनाथपुरम, कोटा
⏰ समय: रात्रि 9:00 बजे से
🎩 प्रस्तुति करेंगे विख्यात जादूगर आर. के. सोनी, जयपुर
🚩 भव्य कलश एवं शोभा यात्रा
समय: प्रातः 11 बजे से
प्रारंभ स्थल: शिव शक्ति व्यायामशाला अखाड़े के हनुमान मंदिर, केशवपुरा
समाप्ति स्थल: डी-1 श्रीनाथपुरम भवन
🍽️ भोजन प्रसादी सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी (शोभा यात्रा में सम्मिलित बंधुओं के लिए)।
🛩️ विशेष विमान व्यवस्था:
ओम जी सोनी (पनवाड़ वाले), महेश सोनी, कन्हैयालाल बेवाल कैलाश सोनी (इटावा वाले)
📣 विशेष अनुरोध:
समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि 6 अक्टूबर सोमवार को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अवकाश रखते हुए समाज के सभी कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें।
🕐 अपरान्ह 1 बजे से आयोजित होंगे:
✔️ महाराजा अजमीढ़ जी की महाआरती
✔️ वयोवृद्ध महिला/पुरुष सम्मान समारोह
✔️ चयनित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सम्मान
✔️ उच्च शिक्षा (IIT/NEET/AIEEE/C.A./C.S./IAS/RAS/RJS) में चयनित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार
✔️ LKG से स्नातक स्तर तक उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण
📝 अंकतालिका देने की अंतिम तिथि:
👉 स्थान: सहाना शनिस अजमीढ़ सभा भवन, डी-1, श्रीनाथपुरम, कोटा
📅 अंतिम समय: 6 अक्टूबर 2025, सायं 6 बजे तक
📧 अंकतालिका PDF फ़ॉर्मेट में श्री पंकज जी सोनी (सहमंत्री) को भेजें – मोबाइल: 7976208378
🌺 इस भव्य आयोजन में सभी समाज बंधुओं, युवक-युवती, बालिकाओं, महिलाओं एवं बच्चों का उत्साहपूर्वक स्वागत है।
समाज की एकजुटता एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण हेतु समयानुसार सपरिवार उपस्थित होकर सहयोग करें
🫵 महाप्रसादी (स्नेह भोज)
शाम 5:00 से आपके आगमन तक
👉 कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाएं।
🙏आयोजक-मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार पंचायत, कोटा