कोटा/आज महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही एक सप्ताह से संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार आयोजित हो रही निबंध, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रौशन भारती की अध्यक्षता, प्रो. दीपा चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य और प्रो. मंजु गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने महाविद्यालय परिसर को नशा मुक्त बनाने हेतु एक अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में प्रत्येक माह एक व्याख्यान माला का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम संयोजक प्रो. रामावतार मेघवाल ने बताया कि इस आदेश की पालना में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक नशे से होने वाले दुष्प्रभाव विषय पर पोस्टर, निबंध और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय में किया जा रहा था। पोस्टर प्रतियोगिता में सर्राहखुजेमा अली प्रथम, हर्षित सुमन द्वितीय,एवं रौनक तृतीय स्थान पर रहे। इस कड़ी में निबंध प्रतियोगिता में दिव्या सैनी प्रथम, कीर्ति गहलोत द्वितीय,विशाल भाई तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रकार से रंगोली प्रतियोगिता में तनिषा सैनी प्रथम, माया, मुस्कान एवं राधिका द्वितीय और हिमांशी,कशिश एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक गणों में प्रो.रमेश चंद मीणा, प्रो. दीपिका राठौर, और प्रो. बसंत कुमार बामनिया रहे। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक गण प्रो. विवेक शंकर, प्रो.विवेक कुमार मिश्र व प्रो. संजय कुमार लक्की रहे। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक गण प्रो. जतिंदर कोहली, प्रो. मंजु गुप्ता व प्रो. कुंजिका दुबे रहे। सभी विजेताओं को संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा