इंसानों को चांद पर पहुंचने के बाद अब मंगल ग्रह पर उनको बसाने की योजना पर काम शुरू हो गया है, मंगल ग्रह पर इंसान कैसे रह पाएंगे इसी को लेकर ट्रायल किया जा रहा है, इसको लेकर नासा ने चार लोगों को चुना है जिसमें कानाडाई जीव विज्ञानी केली हेस्टन भी शामिल थी, अब एक साल बाद नास के अंतरिक्ष यात्री का अनुभव करके वापस आ चुकी है, 2030 तक लाल ग्रह पर इंसानों को भेजना शुरू हो जाएगा
मंगल ग्रह पर इंसानों को बसाने की योजना पर काम शुरू
